cds क्या है, cds full form, सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

cds की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एक वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होने के कारण इसमें सम्पूर्ण भारत से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। कंबाइंड डिफेन्स सर्विस cds full form होता है। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराइ जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को तीनो सेनाओ जैसे – थल सेना , वायु सेना तथा जल सेना में एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है।

cds परीक्षा से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर इस आर्टिकल के माध्यम से दिए गए है । इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े –

cds selection process

cds परीक्षा की चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है। जिसमे की प्रथम चरण में एक ऑनलाइन रिटेन एग्जाम होता है। तथा दूसरे चरण में ssb interview आयोजित किया जाता है। ssb interview कुल 5 दिनों तक चलता है। 

cds full form

 

cds exam pattern

इंडियन मिलिट्री अकैडमी, इंडियन नेवल अकैडमी तथा एयरफोर्स अकैडमी के लिए cds exam pattern नीचे इस तालिका में दर्शाया गया है –

SubjectsDuration Marks
English2 hours100
General Knowledge2 hours100
Elementary Mathematics2 hours100

इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते है।

वही ऑफीसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA ) के लिए cds exam pattern निम्न है –

SubjectsDuration Marks
English2 hours100
General Knowledge2 hours100

ऑफीसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA ) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से केवल दो ही विषयो इंग्लिश, General Knowledge का करने को कहा जाता है। तथा Elementary Mathematics का पेपर इन उम्मीदवारों को नहीं देना होता है।

cds syllabus इन्ही विषयो के आधार पर तैयार किया जाता है। यदि आप इन विषयो को सही से तैयार कर लेते है तो आपको परीक्षा देने में बहुत आसानी होगी। क्योकि इन विषयो के अंतर्गत ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है।

cds full form

आज बहुत से अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का फुल फॉर्म नहीं पता होता है। इसलिए हम आपको बता दे (कंबाइंड डिफेन्स सर्विस) cds full form होता है।

cda eligibility

cds eligibility निम्नलिखित है –

  • cds परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होने चाहिए।
  • उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए।
  • इंडियन मिलिट्री अकैडमी तथा ऑफीसर्स ट्रेनिंग अकैडमी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • इंडियन नेवल अकैडमी के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • एयरफोर्स अकैडमी के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री के साथ ही 12 वी में maths व physics विषय का होना अनिवार्य है।

cds salary

इस परीक्षा के अंतर्गत चयनित किये गए उम्मीदवारों को प्रारम्भ में सभी सेनाओ के उम्मीवारों की 56100 रूपए cds salary निर्धारित की गयी है। जो की पद और अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है।

(कंबाइंड डिफेन्स सर्विस) cds full form होता है।

ऐसे ही अन्य सरकारी नौकरियों व उनके एडमिट कार्ड तथा रिजल्ट इत्यादि को यहाँ sarkaariresult पर देख सकते है।