cgl क्या है, cgl full form ,सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( कर्मचारी चयन आयोग ) द्वारा CGL की परीक्षा का आयोजन हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर किया जाता है। स्नातक की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन इसका यानि cgl full form होता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से इस परीक्षा से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया से लेकर इसकी सैलरी तक बात करेंगे । इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े।

चयन प्रक्रिया –

यह परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) द्वारा हर वर्ष चार चरणों में प्रस्तावित की जाती है। ये चारो चरण निम्नलिखित है –

  • Tier I – कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • Tier II- कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • Tier III-वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper )
  • Tier IV- कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा ( computer proficiency test )

cgl full form

 

Tier I – कंप्यूटर आधारित परीक्षा –

इस पेपर में चार अलग – अलग विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। ये सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होते है। यह पेपर कुल 100 प्रश्नो का होता है तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। इस पेपर को करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग दी जाती है।

Tier II- कंप्यूटर आधारित परीक्षा –

इसमें कुल चार पेपर होते है ये चारो पेपर 800 अंक के होते है। इन चारो पेपर से कुल 500 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होता है। तथा उम्मीदवार द्वारा दिए जाये प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग दी जाती है।

Note : SSC CGL की परीक्षा में  Tier II में पेपर- I व पेपर- II सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होते है। जबकि पेपर- III व पेपर- IV कुछ विशेष पदों के लिए होते है , पेपर III व  IV को उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार दे सकते है कोई अनिवार्यता नहीं होती है।

Tier III-वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper ) –

यह डिस्क्रिप्टिव पेपर पेन और पेपर की सहायता से करवाया जाता है। इस पेपर में मुख्य रूप से Essay / Application / Letter लिखने को कहा जाता है। यह पेपर कुल 100 अंक का होता है जिसके लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

Tier IV- कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा ( computer proficiency test ) –

इस चरण में उम्मीदवारों का एक प्रकार का कौशल परीक्षण ( स्किल टेस्ट ) लिया जाता है। जिसमे computer proficiency test और Data Entry Speed Test शामिल होते है।

कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल cgl full form होता है

इस परीक्षा के चारो चरणों को नीचे इस तालिका में दर्शाया गया है –

TiersSubjectsNo. of questions MarksTime
Tier -IGeneral Intelligence & Reasoning255060 minutes
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Comprehension2550
Tier -IIPaper I-Quantitative Abilities100120 minutes
Paper II – English Language & Comprehension200200
Paper III- Statistics100200
Paper IV – General Studies100200
Tier – IIIDescriptive paper (essay, letter, application )10060 minutes
Tier -IVTier – IV उम्मीदवारों का computer Proficiency test / skill test होता है ।

cgl full form

आज के समय में उम्मीदवार आवेदन तो कर देते है लेकिन उनमे से बहुत से ऐसे भी होते है जिन्हे इसका फुल फॉर्म नहीं पता होता है । इसलिए हम आपको बता दे कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल cgl full form होता है।

 ssc cgl eligibility

  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

ssc cgl admit card

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( एसएससी ) द्वारा एग्जाम सेंटर्स सुनिश्चित करने के बाद तथा परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले उम्मीदवारों के ssc cgl admit card जारी कर दिए जाते है।

ssc cgl salary

ssc cgl salary अलग – अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी है। तथा यह सैलरी अनुभव व पद के अनुसार बढ़ती रहती है। विभिन्न पदों की सैलरी को नीचे इस तालिका में दर्शाया गया है –

Pay Level 8 (Rs 47600 to 151100)
Assistant Audit OfficerAssistant Accounts Officer
Pay Level-7 (Rs 44900 to 142400)
Assistant Section OfficerAssistantInspector of Income TaxInspector, (Central Excise)
Inspector (Preventive Officer)Inspector (Examiner)Assistant Enforcement OfficerSub Inspector
Inspector Posts
Pay Level-6 (Rs 35400 to 112400)
Assistant/ SuperintendentDivisional AccountantSub Inspector(NIA)Junior Statistical Officer
Statistical Investigator Grade-II
Pay Level-5 (Rs 29200 to 92300)
AuditorAccountantAccountant/ Junior Accountant
Pay Level-4 (Rs 25500 to 81100)
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division ClerksTax AssistantSub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)Upper Division Clerks

आज आपको इस परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे – चयन प्रक्रिया से लेकर सैलरी तक तथा cgl full form अन्य सभी जानकारियों से अवगत कराया गया है। ऐसे ही अन्य सरकारी नौकरियों से सम्बंधित रिजल्ट या एडमिट कार्ड इत्यादि को यहाँ एक ही स्थान पर देख सकते है।