chsl क्या है? chsl full form सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज इस आर्टिकल के माध्यम से chsl परीक्षा की चयन प्रक्रिया से लेकर सैलरी तक अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से समझाया गया है। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल chsl full form होता है।

इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( एसएससी ) के माध्यम से किया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने के कारण इस परीक्षा में सम्पूर्ण भारत के राज्यों उम्मीदवार आवेदन करते है। जोभी उम्मीदवार 12 वी के बाद अच्छे पदों पर सरकारी नौकरी पाना चाहते है उन सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है। क्योकि इस परीक्षा के माध्यम से भारत के विभिन्न सरकारी विभागों में डाटा एंट्री ऑपरेटर या असिस्टेंट तथा अन्य पदों पर उम्मीदवार चयनित किये जाते है। 

 

चयन प्रक्रिया –

एसएससी chslकी परीक्षा तीन चरणों में प्रस्तावित की जाती है। ये तीनो चरण निम्नलिखित है –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Objective type )
  • वर्णनात्मक परीक्षा ( Descriptive type )
  • कौशल परीक्षण  ( Skill Test / Typing test )

chsl full form

Tier I कंप्यूटर आधारित परीक्षा –

यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होती है। इस परीक्षा में कुल चार विषयो से प्रश्न पूछे जाते है तथा प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न होते है। हर एक प्रश्न 2 अंक का होता है। इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। जैसा की नीचे इस तालिका में दिखाया गया है –

SubjectsNumber of Questions  MarksTime 
General Awareness255060 minutes
Reasoning/General Intelligence2550
English Language (Basic Knowledge)2550
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)2550
Total100200

Tier II वर्णनात्मक परीक्षा –

प्रथम चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है। यह एक डिस्क्रिप्टिव प्रकार का पेपर होता है इस पेपर में Essay Writing तथा Letter व Application Writing को लिखने के लिए कहा जाता है। यह पेपर कुल 100 अंक का हटा है। तथा उम्मीदवारों को यह पेपर ऑफलाइन मोड में करना होता है। जैसा की इस तालिका में दिखाया गया है –

Topics MarksTime
Essay Writing10060 minutes
Letter/Application Writing60 minutes

Tier III कौशल परीक्षण  ( Skill Test / Typing test ) –

इस टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का कौशल व टाइपिंग का परीक्षण किया जाता है। Tier III की परीक्षा केवल chsl में कुछ प्रमुख पोस्ट जैसे – PA/SA, LDC व Court Clerk के लिए होती है। इन पोस्ट के उम्मीदवारों को छोड़कर Tier III की परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य नहीं होती है। क्योकि फाइनल मेरिट लिस्ट Tier- I व Tier – II में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाती है।

chsl full form

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल chsl full form होता है।

ssc chsl eligibility

ssc chsl eligibility ( पात्रताएं ) निम्नलिखित है –

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

ssc chsl admit card

उम्मीदवारों द्वारा आवेदन करने के बाद परीक्षा के कुछ हफ्ते पहले सभी का ssc chsl admit card जारी कर दिया जाता है।

ssc chsl result

एसएससी chsl की परीक्षा में प्रत्येक Tier के बाद ssc chsl resutl रिजल्ट घोषित किया जाता है। उम्मीदवारों के तीनो चरणों (tiers) का रिजल्ट घोषित करने के बाद एक फाइनल लिस्ट जारी की जाती है जितने भी उम्मीदवारों का नाम इस फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में होता है केवल उन्ही को चयनित किया जाता है।

ssc chsl salary

ssc chsl salary विभिन्न पदों के लिए अगल – अगल होती है। नीचे इस तालिका में सभी पोस्ट में मिलने वाली सैलरी को दर्शाया गया है –

Lower Divisional Clerk (LDC)Rs. 19,900 – 63,200/-
Junior Secretariat Assistant (JSA)Rs. 19,900 – 63,200/-
Postal Assistant (PA)Rs. 25,500 – 81,100/-
Sorting Assistant (SA)Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4Rs. 25,500 – 81,100/-
Data Entry Operator (DEO): Pay Level-5Rs. 29,200 – 92,300/-
DEO (Grade A)Rs. 25,500 – 81,100/-

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल chsl full form होता है।

ऐसे ही अन्य सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों व उनके एडमिट कार्ड तथा रिजल्ट इत्यादि को यहाँ एक ही स्थान sarkaariresult पर चेक कर सकते है।