CISF Full Form | Central Industrial Security Force 2024

CISF

CISF की परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। जिसमे सम्पूर्ण भारत से उम्मीदवार आवेदन करते है। CISF Full Form ( Central Industrial Security Force ) होता है। यह परीक्षा सदैव तीन चरणों में आयोजित की जाती है। हिंदी में इसे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहते है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स जवानो के मुख्य कार्य परमाणु संस्थाओ , बंदरगाहों , हवाई अड्डों , ऐतिहासिक इमारतों व सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यो इत्यादि के लिए सुरक्षा प्रदान करने का काम इन जवानो को दिया जाता है।

इस आर्टिकल में cisf head constable के हर महत्वपूर्ण बिंदु को विस्तार से समझाया गया है इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े –

CISF चयन प्रक्रिया

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की परीक्षा सदैव तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इस नौकरी में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को इन तीनो चरणों को सफतापूर्वक पास करना होता है। इस परीक्षा के प्रथम चरण में शारीरिक परीक्षण व दूसरे चरण में एक रिटेन एग्जाम तथा तीसरे एवं अंतिम चरण में उम्मीदवार के कौशल का परीक्षण किया जाता है। इन तीनो चरणों को विस्तार से नीचे समझाया गया है  –

cisf full form

 

  • शारीरिक परीक्षण – cisf head constable के इस परीक्षण में उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक का परीक्षण किया जाता है। शारीरिक दक्षता परीक्षण में उम्मीदवारों से दौड़ ( रनिंग ) कराई जाती है। यह दौड़ 5 किलोमीटर की होती है। तथा इसको पूरा करने के लिए 24 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। 

वही शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदवारों की हाइट तथा चेस्ट आदि को मापा जाता है। जैसा की नीचे इस तालिका में दर्शाया गया है –

CategoryHeightChest
Gen /OBC /SC165 CMS77 -82 CMS
ST162.5  CMS76-81 CMS
Female (all category )155 CMSNA
  • लिखित परीक्षा ( रिटेन एग्जाम ) – प्रथम चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होता है। इस पेपर में चार विषयो के अंतर्गत कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। इस पेपर का प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। तथा इस पूरे पेपर को करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। जैसा इस तालिका में दिखाया गया है –
SubjectsQuestionsMarksTime
General Intelligence & Reasoning25252 Hours
GK & General Awareness2525
Elementary Mathematics2525
English / Hindi2525
  • कौशल परीक्षण ( स्किल टेस्ट ) – इस परीक्षण के माध्यम से उम्मीदवारों की टाइपिंग टेस्ट का आकलन किया जाता है। यह टेस्ट कंप्यूटर पर करवाया जाता है। अंग्रेजी में उम्मीदवारों की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 35 WPM होनी चाहिए अथवा हिंदी में उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड 30 WPM होनी चाहिए। 

CISF Full Form

( Central Industrial Security Force ) सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स  CISF Full Form होता है। जिसे हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहते है

CISF के लिए पात्रता

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए –

  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12वी पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।

CISF Syllabus

cisf syllabus निम्नलिखित है –

  • General Intelligence
  • General Reasoning
  • General knowledge
  • General awareness
  • Elementary Mathematics
  • English / hindi इन विषयो के अंतर्गत ही परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है।

CISF Admit Card

यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होने के कारण इसमें सम्पूर्ण भारत से उम्मीदवार हजारो की संख्या में आवेदन करते है। इसलिए एग्जाम सेंटर्स सनिश्चित करने के बाद तथा परीक्षा के कुछ दिन पहले सभी उम्मीदवारों के cisf admit card जारी कर दिए जाते है।

CISF salary

Central Industrial Security Force में चयनित उम्मीदवारों की cisf salary समयानुसार बढ़ती रहती है। वैसे इसमें प्रारंभिक सैलरी 25500 रूपए होती है। जो बाद में 81100 रूपए तक जाती है।

sarkaariresult के माद्यम से यह महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुचायी गयी है ऐसे ही CISF या अन्य किसी भी सरकारी नौकरी व उनके एडमिट कार्ड तथा रिजल्ट इत्यादि को अब आप यहाँ एक ही स्थान पर देख सकते है।