cpo की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।

CPO

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ( कर्मचारी चयन आयोग ) द्वारा cpo की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होने के कारण इस परीक्षा में सम्पूर्ण भारत से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा के माध्यम से दिल्ली पुलिस में सब – इंस्पेक्टर , CAPF में सब- इंस्पेक्टर तथा CISF असिस्टेंट सब- इंस्पेक्टर इत्यादि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इस आर्टिकल में cpo परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े। 

cpo full form

आज के समय में उम्मीदवार परीक्षाओ के लिए आवेदन तो कर देते है। लेकिन उनमे से बहुत से ऐसे भी होते है जिनको इन परीक्षाओ का फुल फॉर्म तक नहीं पता होता है। वैसे हम आपको बता दे (सेंट्रल पुलिस आर्गेनाईजेशन) cpo full form होता है जिसे हिंदी में केंद्रीय पुलिस संघठन कहते है। 

cpo

 

cpo चयन प्रक्रिया

cpo परीक्षा की चयन प्रक्रिया हर वर्ष स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा चार चरणों  में प्रस्तावित की जाती है। जिनमे की प्रथम चरण में पेपर-I , दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षण व तीसरे चरण में पेपर -II तथा चौथे एवं अंतिम चरण में मेडिकल एग्जाम कराया जाता है। इन चारो चरणों को विस्तार से नीचे समझाया गया है –

प्रथम चरण (पेपर- I) – 

cpo परीक्षा के प्रथम चरण में एक एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होता है। इस पेपर में कुल चार विषयो के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते है। तथा प्रत्येक  विषय से 50 प्रश्न 50 अंक के होते है। इस पूरे पेपर को करने के लिए उम्मीदवार के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। जैसा नीचे इस तालिका में दर्शाया गया है –

SubjectsQuestionsMarksDuration
General Intelligence & Reasoning50502 hours
General Knowledge & General Awareness5050
Quantitative Aptitude5050
English Comprehension5050

नोट : उम्मीदवार द्वारा दिए  गए प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग दी जाती है।

दूसरा चरण ( शारीरिक परीक्षण ) –

इस परीक्षा के प्रथम चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है इस चरण में उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाता है –

  • शारीरिक मानक परीक्षण – इस परीक्षण में उम्मीदवारों की हाइट, चेस्ट तथा वेट आदि को चेक किया जाता है। जो प्रत्येक कैटेगरी के उम्मीदवार के के लिए अलग – अलग निर्धारित की गई है। जैसा नीचे इस तालिका में दर्शया गया है –
CategoryHeightChest
पुरुष – ( General, OBC,SC )170 cms80-85
ST162 cms77-82
महिला – ( General, OBC,SC )157 cmsNA
ST154 cms
  • शारीरिक दक्षता का परीक्षणcpo परीक्षा की शारीरिक दक्षता का परीक्षण में उम्मीदवारों से एक दौड़ ( रनिंग ) व लंबी कूद तथा ऊँची कूद कराई कराई जाती है –

पुरुष उम्मीदवार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण निम्नलिखित है –

  • 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में पूरी करनी होती है।
  • 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6.5 मिनट में पूरी करनी होती है।
  • लम्बी कूद 3.65 मीटर की होती है।
  • ऊँची कूद 1.2 मीटर की होती है। लम्बी व ऊँची कूद को पूरा करने के लिए उम्मीदवार को तीन अवसर दिए जाते है।

महिला उम्मीदवार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण निम्नलिखित है –

  • 100 मीटर की दौड़ 18 सेकंड में पूरी करनी होती है।
  • 800 मीटर के दौड़ 4 मिनट में पूरी करनी होती है।
  • लम्बी कूद 2.7 मीटर की होती है।
  • ऊँची कूद 0.9 मीटर की होती है। महिला उम्मीदवार के लिए भी लम्बी व ऊँची कूद को पूरा करने के लिए तीन अवसर दिए  जाते है।

तीसरा चरण (पेपर – II) – cpo परीक्षा के प्रथम दोनों चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानि पेपर – II के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में केवल एक पेपर होता होता है। इस पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इस पेपर को करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है। जैसा इस तालिका में दर्शाया गया है –

SubjectsQuestionsMarksTime
English Language & Comprehension2002002 hours

मेडिकल एग्जाम – जितने भी उम्मीदवार cpo परीक्षा के तीनो चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते है। उन सभी उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाता है। इस परीक्षण में चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी उम्मीदवारों की मेडिकल जाँच की जाती है। 

ssc cpo age limit

इस परीक्षा के लिए एक उम्मीदवार की आयु सीमा यानि ssc cpo age limit निम्नलिखित है –

सीपीओ परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है।

ssc cpo syllabus

ssc cpo syllabus निम्नलिखित है –

  • General Intelligence
  • General Reasoning
  • General Knowledge
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English Language
  • English Comprehension

ssc cpo eligibility

ssc cpo eligibility निम्नलिखित है –

  • cpo परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वही दिल्ली si के लिए स्नातक डिग्री के साथ उम्मीदवार का ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। 
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • एसएससी सीपीओ की परीक्षा में आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

ssc cpo salary

ssc cpo salary पद में कार्यरत उम्मीदवार के अनुभव व उनके कार्य के अनुसार बढ़ती रहती है। तथा वही इनकी प्रारंभिक सैलरी 35400 रूपए होती है। जो 112400 रूपए तक जाती है।

आज  cpo परीक्षा से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी sarkaariresult के माध्यम से आपतक पहुचायी गयी है। ऐसे ही cpo या अन्य किसी भी सरकारी नौकरी व उनके एडमिट कार्ड तथा रिजल्ट इत्यादि को अब आप यहाँ एक ही स्थान पर देख सकते है।