ecgc po की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में।

ecgc po

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन द्वारा प्रोबेशनरी ऑफीसर (PO) के पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए ecgc po की परीक्षा आयोजित की जाती है। एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन एक सरकारी स्वामित्व वाली निर्यात ऋण  प्रदाता है। जो उद्योग मंत्रालय मुंबई व महाराष्ट्र में स्थित भारत सरकार के स्वामित्व में आता है। इस आर्टिकल में एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन प्रोबेशनरी ऑफीसर की परीक्षा के हर महत्वपूर्ण बिंदु को विस्तार से समझाया गया है इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े –

ecgc po चयन प्रक्रिया

आज के समय में बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन तो कर देते है। लेकिन उन्हें उन परीक्षाओ की चयन प्रक्रियाओं के विषय में सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है। इसलिए आज हम ecgc po की चयन प्रक्रिया के विषय में विस्तार से जानेंगे। ecgc po की चयन प्रक्रिया दो चरणों में प्रस्तावित की जाती है। जिसमे की प्रथम चरण में एक ऑनलाइन परीक्षा होती होती है। इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते है, जिसमे की प्रथम पेपर ऑब्जेक्टिव प्रकार का होता है। वही दूसरा डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है। इस प्रथम चरण को जितने भी उम्मीदवार पास कर लेते है उन्हें दूसरे एवं अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

ecgc po

 

ecgc po exam pattern

ecgc po exam pattern निम्नलिखित है –

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन प्रोबेशनरी ऑफीसर का पहला पेपर एक बहुविकल्पीय प्रकार का होता है। इस पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है। तथा इस पेपर में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इस पेपर को करने के लिए उम्मीदवार को 140 मिनट का समय दिया जाता है। जैसा कि नीचे इस तालिका में दिखाया गया है –

SubjectsQuestionsMarksDuration
Reasoning505040 minutes
English Language404030 minutes
Computer Knowledge202010 minutes
General Awareness404020 minutes
Quantitative Aptitude505040 minutes
Total200200140 minutes

डिस्क्रिप्टिव एग्जाम पैटर्न – यह पेपर कुल 40 अंको का होता है। जिसको करने के लिए 40 मिनट का समय निर्धारित किया गया है । जैसा इस तालिका में दर्शाया गया है –

SectionNumber of questionsMarksTime
Essay writingone out of two2040  minutes
Precise writingone out of two20

ecgc po के लिए पात्रता –

  • एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन प्रोबेशनरी ऑफीसर की परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

ecgc po admit card

एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन प्रोबेशनरी ऑफीसर परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के ecgc po admit card जारी कर दिए जाते है।

ecgc po salary

ecgc po salary समय व अनुभव के अनुसार के अनुसार बढ़ती रहती है। वैसे तो इसमें प्रारंभिक सैलरी 53600 रूपए होती होती है। जोकि बाद में बढ़कर 102090 रूपए तक जाती है। जो एक अच्छी सैलरी है। क्योकि भारत में इतनी सैलरी बहुत कम ही नौकरियों में होती है।

आज आपको ecgc po से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया है। ऐसे ही अन्य किसी भी सरकारी नौकरी व उसके एडमिट तथा रिजल्ट इत्यादि को यहाँ sarkaariresult पर चेक कर सकते है।