gds परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी 2024

GDS

यह भर्ती हर वर्ष केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। यह भर्ती राष्ट्रीय स्तर की भर्ती होती है। gds का पूर्ण नाम ग्रामीण डाक सेवक (gramin dak sevak ) होता है। ग्रामीण डाक सेवक की परीक्षा के माध्यम ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर तथा डाक सेवक इत्यादि पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इस आर्टिकल में ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा की चयन प्रक्रिया से लेकर इसमें मिलने वाली सैलरी तक को विस्तार से आसान भाषा में समझाया गया है। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े।

gds चयन प्रक्रिया –

ग्रामीण डाक सेवक की चयन प्रक्रिया हमेसा उम्मीदवरों के 10वी कक्षा में प्राप्त अंको  के आधार पर किया जाता है। ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में उम्मीदवार से कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा नहीं ली जाती है। और न ही कोई मेडिकल व फिजिकल टेस्ट होता है।

gds full form

बहुत से अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन तो कर देते है लेकिन उनमे से कुछ ऐसे भी होते है, जिनको इसका फुल फॉर्म तक नहीं पता होता है। इसलिए हम आपको बता दे ( ग्रामीण डाक सेवक ) gds full form होता है।

gds

 

gds आयु सीमा

अदि आप gramin dak sevak की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

gramin dak sevak के लिए योग्यता

  • gramin dak sevak की भर्ती में आवेदम करने के लिए उम्मीदवार 10वी क्लास पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

gds result

gramin dak sevak की भर्ती में हजारो की संख्या में उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किये जाते है। तथा इस भर्ती में कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा भी नहीं आयोजित की जाती है। इसलिए ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए उम्मीदवार की 10 वी क्लास के अंको के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। या इसे आप gds result भी कह सकते है। जितने भी उम्मीदवारों का नाम इस मेरिट लिस्ट में होता है उन सभी उम्मीदवारों को चयनित कर लिया जाता है। 

gramin dak sevak के कार्य –

ग्रामीण डाक सेवक में वैसे तो अलग – अलग पदों के लिए अलग – अलग कार्य निर्धारित किये गए है। लेकिन सामान्यता इनको पोस्ट के माध्यम से आए हुए पत्रों को लोगो तक पहुचाना होता है।

gds salary

ग्रामीण डाक सेवक में विभिन्न पदों के लिए अलग – अलग सैलरी होती है। जैसे – ब्रांच पोस्ट मास्टर की 12000 रूपए व असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर तथा डाक सेवक की gds salary दस हजार रूपए होती है। जोकि समय के अनुसार बढ़ती रहती है।

sarkariglobe.com के  माध्यम से यह महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुचायी गयी है। ऐसे ही gds या अन्य किसी भी सरकारी नौकरी व उनके रिजल्ट तथा एडमिट कार्ड इत्यादि को अब आप यहाँ एक ही स्थान पर देख सकते है।