Haryana Police
हरयाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा haryana police constable की परीक्षा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक राज्य स्तर की परीक्षा होने के कारण इसमें केवल हरयाणा के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में haryana police से सम्बंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारिओं को विस्तार से एवं बहुत ही आसान भाषा समझाया गया है। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े –
haryana police कांस्टेबल चयन प्रक्रिया –
हरयाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होता है तथा ये तीनो चरण निम्नलिखित है –
- लिखित परीक्षा ( रिटेन एग्जाम )
- शारीरिक दक्षता परीक्षण
- शारीरिक मानक परीक्षण
लिखित परीक्षा – हरयाणा पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के प्रथम चरण में एक बहुविकलीय पेपर होता है। इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न 80 अंक के होते है। जिसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है । जैसा नीचे इस तालिका में दिखाया गया है –
Subjects | Questions | Marks | Time |
General studies | 100 | 100 | 90 minute |
General science | |||
Current affairs | |||
General reasoning | |||
Metal aptitude | |||
Numerical ability | |||
Agriculture | |||
Animal husbandry | |||
Total | 100 | 100 |
शारीरिक दक्षता परीक्षण – हरयाणा पुलिस कांस्टेबल की प्रथम चरण की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में उम्मीदवारों से एक दौड़ ( रनिंग ) कराई जाती है। जिसमे पुरुष उम्मीदवार को 2.5 कलोमीटर की दौड़ के लिए 12 मिनट का समय दिया जाता है। वही महिला उम्मीदवार को 1 किलोमीटर की दौड़ के लिए 6 मिनट का समय दिया जाता है।
शारीरिक मानक परीक्षण – haryana police कांस्टेबल के प्रारम्भ के दोनों चरण पास करने वाले उम्मीदवारों को इस चरण के लिए बुलाया जाता है। इसमें उम्मीदवारों का शारीरिक मानक का परीक्षण किया जाता है। जिसमे उम्मीदवारों की हाइट व चेस्ट का परीक्षण किया जाता है। हरयाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए एक पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 cms वही महिला उम्मीदवार की हाइट 150 cms होनी चाहिए। तथा पुरुष उम्मीदवार का चेस्ट 83-87 cms के बीच होना चाहिए।
हरयाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए पात्रता –
- हरयाणा पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार हरयाणा का निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार के मैट्रिक में हिंदी एवं संस्कृत विषय होना अनिवार्य है।
- haryana police कांस्टेबल के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
haryana police syllabus
haryana police syllabus निम्नलिखित है –
हरयाणा पुलिस कांस्टेबल के सिलेबस के अंतर्गत आने वाले विषय – सामान्य अध्ययन , सामान्य विज्ञान , करंट अफेयर्स , सामान्य तर्क , मानसिक योग्यता , संख्यात्मक क्षमता , कृषि एवं पशुपालन इत्यादि विषयो के अंतर्गत आने वाले प्रश्नो को ही परीक्षा में पूछा जाता है ।
haryana police exam date
हरयाणा पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में हजारो की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते है। इसलिए हरयाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एग्जाम सेंटर्स सुनिश्चित करने के बाद haryana police exam date घोषित कर दी जाती है।
haryana police admit card
परीक्षा प्रारम्भ होने के कुछ हफ्ते पहले आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के haryana police admit card जारी कर दिए जाते है।
इस आर्टिकल में haryana police कांस्टेबल की परीक्षा से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी से आपको अवगत कराया गया है। ऐसे ही अन्य किसी भी सरकारी नौकरी , उनके रिजल्ट व एडमिट कार्ड इत्यादि को एक ही स्थान sarkaariresult पर यहाँ देख सकते है।