mts क्या है mts full form ,सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर वर्ष मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। मल्टी टास्किंग स्टाफ इसका फुल फॉर्म यानि mts full form होता है। इस परीक्षा में सम्पूर्ण भारत से उम्मीदवार आवेदन करते है। इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों , कार्यालयों तथा ग्रुप – सी इत्यादि विभागों में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। आज आप इस परीक्षा से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – चयन प्रक्रिया, mts full form तथा mts syllabus अन्य विशेष जानकारियों से अवगत होंगे। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पड़े। 

mts full form

 

चयन प्रक्रिया –

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाता है जोभी उम्मीदवार इन तीनो चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते है, उन उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए चयन किया जाता है। ये तीनो चरण निम्नलिखित है –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • शारीरिक मानक परीक्षण

– कंप्यूटर आधारित परीक्षा 

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में कुल दो पेपर होते है –

पेपर I – यह 100 अंको का एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होता है जिसमे चार अलग – अलग विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है। यह पेपर को करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है। उम्मीदवार द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर 0.25 की निगेटिव मार्किंग दी जाती है।

पेपर II – 

यह एक डिस्क्रिप्टिव ऑफलाइन पेपर होता है जोकि पेन और पेपर की सहायता से करना होता है। यह पेपर कुल 50 अंक का होता है जिसके लिए उम्मीदवार को 30 मिनट का समय दिया जाता है।मल्टी टास्किंग स्टाफ mts full form होता है।

 mts exam pattern

mts exam pattern नीचे इस तालिका में पेपर- I व पेपर – II दोनों का दर्शाया गया है –

Particularspaper -Ipaper -II
Mode of examinationOnline ExamOffline Exam
Type of examObjective QuestionsDescriptive Questions
No. of Sections41
SubjectsGeneral Intelligence & Reasoning , General English , Number Aptitude , General AwarenessShort Essay / Letter
Time90 Minutes30 Minutes
Number of questions1001
Total Marks10050

मल्टी टास्किंग स्टाफ mts full form होता है।

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण –

जो उम्मीदवार प्रथम चरण को पास कर लेते है उन्हें दूसरे चरण यानि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में उम्मीदवार से एक walking कराई जाती है जिसमे की पुरुष उम्मीदवार को 1600 मीटर वाकिंग के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है। वही महिला उम्मीदवार को 1 किलोमीटर के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है।

इसके बाद एक cycling कराई जाती है जिसमे पुरुष उम्मीदवार को 8 किलोमीटर की साइकिलिंग पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है। वही महिला उम्मीदवार को 3 किलोमीटर की साइकिलिंग के लिए 25 मिनट का समय दिया जाता है।

  • शारीरिक मानक परीक्षण –

तीसरे चरण यानि शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदवारों की height , weight तथा chest को मापा जाता है। जिसमे एक पुरुष उम्मीदवार की हाइट 157.7 cms  तथा एक महिला उम्मीदवार की हाइट 152 cms होनी चाहिए। तथा पुरुष उम्मीदवार का चेस्ट 77-81 cms  होना चाहिए।

mts full form

मल्टी टास्किंग स्टाफ mts full form होता है।

ssc mts eligibility

 

  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार भारत किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास होना चाहिए।

ssc mts syllabus

ssc mts syllabus मुख्य रूप से इन चार विषयो के आधार पर बनाया गया है। इस परीक्षा में इन चार विषयो के अंतगत ही प्रश्न पूछे जाते है ये चारो विषय निम्नलिखित है –

  • General Intelligence and Reasoning
  • General English
  • Number Aptitude
  • General Awareness

ssc mts result

ssc mts result परीक्षा सफलतापूर्वक समाप्त होने के कुछ हफ्ते बाद इस परीक्षा में बैठे हुवे सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट एसएससी द्वारा जारी कर दिया जाया है।

ssc mts salary

इस परीक्षा के माध्यम से चयनित किये गए उम्मीदवारों को प्रारम्भ में लगभग 18000 रूपए ssc mts salary निर्धारित की गयी है। जोकि समय और पद के अनुसार बढ़ती रहती है।

इस आर्टिकल के माध्यम से इस परीक्षा से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी चाहे वो चयन प्रक्रिया हो या mts full form हो या फिर सैलरी हो अन्य सभी को विस्तार से समझाया गया है। ऐसे ही अन्य सरकारी नौकरियों, उनके एडमिट कार्ड या रिजल्ट आदि को यहाँ एक ही स्थान sarkaariresult पर देख सकते है।