nda क्या है nda full form ,सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज आपको इस परीक्षा से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे चयन प्रक्रिया से लेकर सैलरी तक अन्य सभी प्रकार की जानकारियों को आपके साथ साझा की जाएँगी। इसलिए पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा nda की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है। नेशनल डिफेंस एकैडमी nda full form होता है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से भारत के तीनो सेनाओ ( थल सेना, वायु सेना तथा जल सेना ) में उम्मीदवारों को अधिकारी पद के लिए चयनित किया जाता है। 12 पास करने के बाद अभ्यर्थियों को सेना में अधिकारी बनने का यह एक अच्छा अवसर होता है। 

चयन प्रक्रिया –

नेशनल डिफेंस एकैडमी की परीक्षा दो चरणों में प्रस्तावित कराई जाती है। जिसमे की प्रथम चरण में एक written एग्जाम लिया जाता है तथा दूसरे चरण में ssb interview होता है। इन दोनों चरणों को विस्तार से नीचे समझाया गया है –

nda full form

 

चरण – I , written exam – 

चरण – I में एक ऑनलाइन परीक्षा होती है। जिसमे केवल बहुविकल्पीय प्रश्न होते है। यह परीक्षा कुल 900 अंक की होती है । तथा इस परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। जैसा नीचे इस तालिका में दिखाया गया है –

SubjectsMarksTime
Mathematics3002 .5 hours   
General Ability Test600
Total900

चरण – I ,SSB इंटरव्यू –

प्रथम चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी ssb interview के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू भी दो चरणों में प्रस्तावित किया जाता है। यह इंटरव्यू कुल 5 दिनों तक चलता है। इंटरव्यू का पहला चरण पहले दिन होता है जोभी उम्मीदवार इस चरण में पास हो जाते है केवल उन्ही उम्मीदवारों को अगले चरण में जाने को मिलता है। जोकि अगले 4 दिनों तक चलता है।

Phase -IOfficer Intelligence Rating Test (OTR)

Picture Perception & Description Test (PP & DT)

Phase -IIInterview, Group Testing Officer (GTO), Task and Psychology Test

nda full form

आज के समय में उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन तो कर देते है, लेकिन उनमे से बहुत से उम्मीदवारों ऐसे भी होते है जिनको इसका सही फुल फॉर्म नहीं पता होता है। इसलिए हम आपको बता दे नेशनल डिफेंस एकैडमी nda full form होता है। जिसको हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते है।

nda syllabus

nda syllabus निम्नलिखित है –

Algebra, Calculus, Matrices and Determinants, Integral Calculus and Differential Equations, Trigonometry, Vector Algebra, Analytical Geometry Of Two and Three Dimension, Statistics and Probability, English, Physics, Chemistry, General Science, History & Freedom Movement, Geography, Current Events इन्ही विषयो के आधार पर nda syllabus तैयार किया गया है तथा इन्ही विषयो के अंतर्गत परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है।

nda age limit

nda age limit निम्नलिखित है –

यदि आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते तो आपकी आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

nda eligibility

nda eligibility निम्नलिखित है –

  • इस परीक्षा में आवेदम करने वाले उम्मीदवार अविवाहित होने चाहिए।
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार 12 पास होना चाहिए । वही Airforce और Naval Wing के लिए 12 वी में भौतिक विज्ञानं व गणित विषय का होना अनिवार्य है।

nda result

परीक्षा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के कुछ हफ्ते बाद परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवारों का nda result जारी कर दिया जाता है।

nda salary

nda salary प्रारम्भ में लगभग तीनो सेनाओ में सामान ही रहती है। तथा बाद में पद और अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है। वैसे इसकी प्रारंभिक सैलरी 56100 रूपए होती है। जो की एक अच्छी सैलरी है।

नेशनल डिफेंस एकैडमी nda full form है।

ऐसे अन्य नौकरियों , उनके रिजल्ट तथा एडमिट कार्ड इत्यादि को यहाँ sarkaariresult पर चेक कर सकते है।