Rajasthan Police की सम्पूर्ण जानकारी अब हिंदी में

Rajasthan Police

rajasthan police की परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा में केवल राजस्थान के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। यह परीक्षा हर वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा कांस्टेबल व चालक कांस्टेबल इत्यादि पदों के लिए आयोजित की जाती है। इस आर्टिकल में rajasthan police constable की हर महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से समझाया गया है। इसलिए यह पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े।

rajasthan police चयन प्रक्रिया

rajasthan police कांस्टेबल की परीक्षा सदैव तीन चरणों में प्रस्तावित की  जाती है। जिसमे प्रथम चरण में एक बहुविकल्पीय प्रकार का रिटेन एग्जाम होता है। जोभी उम्मीदवार इस प्रथम चरण की परीक्षा को पास कर लेते है उन सभी उम्मीदवारों को दूसरे व तीसरे चरण के लिए बुलाया जाता है। राजस्थान पुलिस के ये तीनो चरण निम्नलिखित है –

rajasthan police

 

  • रिटेन एग्जाम
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • शारीरिक मानक परीक्षण
  • राजस्थान पुलिस रिटेन एग्जाम – rajasthan police कांस्टेबल की परीक्षा के प्रथम चरण में एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होता है। इस पेपर में कुल चार विषयो के अंतर्गत प्रश्न पूछे जाते है। तथा ये बहुविकल्पीय प्रश्न कुल 150 होते होते है। इस पेपर के लिए कुल 150 अंक निर्धारित किये गए है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के इस पेपर को करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है। जैसा नीचे इस तालिका में दर्शाया गया है –
विषय प्रश्न अंक समय 
रीजनिंग और बेसिक कंप्यूटर60602 घंटे 
महिलाओ और बच्चो के खिलाफ होने वाले अपराध से सम्बंधित वैधानिक प्रावधान का ज्ञान1010
सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान3535
राजस्थान का भूगोल, इतिहास , राजनीति , अर्थव्यवस्था, संस्कृति व कला4545
कुल 150150
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण – जोभी उम्मीदवार rajasthan police कांस्टेबल के प्रथम चरण को पास कर लेते है उन  सभी उम्मीदवार को दूसरे चरण यानि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में उम्मीदवारों से एक दौड़ ( रनिंग ) कराई जाती है। इस दौड़ में पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की दौड़ पूरा करने के लिए 25 मिनट का समय दिया जाता है। वही महिला उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की दौड़ पूरा करने  के 35 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
  •  शारीरिक मानक परीक्षण – rajasthan police कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया के इस चरण में हाइट, वेट तथा चेस्ट इत्यादि का परीक्षण किया जाता है। इस परीक्षण में एक पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 168 cms होना अनिवार्य है। वही महिला उम्मीदवार की न्यूनतम हाइट 152 cms होनी चाहिए।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की पात्रताएं –

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की पात्रताएं निम्नलिखित है –

  • rajasthan police constable में आवेदन करने के लिए एक पुरुष उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। तथा वही महिला उम्मीदवार के लिए 18 वर्ष से 28 वर्ष तक आयु सीमा निर्धारित की गयी है।
  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में ड्राइवर पोस्ट के लिए एक पुरुष उम्मीदवार की आयु 18 – 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वही महिला उम्मीदवार की आयु 18 से 31 वर्ष तक निर्धारित की गयी है।
  • rajasthan police कांस्टेबल की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 12 वी पास होना चाहिए। वही कांस्टेबल बैंड के पद के लिए उम्मीदवार 10 वी पास होना चाहिए।

rajasthan police syllabus

किसी भी परीक्षा की तयारी करने से पहले हमें उसके सिलेबस के विषय में जान लेना चाहिए। ताकि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नो  को आसानी से हल कर सके। तथा इसलिए rajasthan police syllabus निम्नलिखित है –

रीजनिंग तथा कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान , सामाजिक विज्ञानं , करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान , विज्ञान, राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की संस्कृति, कला , भूगोल, राजनीती व राजस्थान की आर्थिक स्थिति इत्यादि।

rajasthan police admit card

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के rajasthan police admit card परीक्षा से कुछ हफ्ते जारी कर दिए जाते है।

sarkaariresult के माध्यम से यह महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुचायी गयी है। तथा ऐसे ही rajasthan police व अन्य किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी व उनके एडमिट कार्ड व रिजल्ट इत्यादि को अब आप यहाँ एक ही स्थान पर चेक कर सकते है।