ssc gd की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में 2024 | ssc gd full details in hindi

ssc gd

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा  ssc gd की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। एसएससी जीडी की परीक्षा एक राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा है , जिसमे सम्पूर्ण भारत से उम्मीदवार आवेदन करते है । ssc gd के माद्यम से सेना के विभिन्न विभागों में उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। आज आपको एसएससी जीडी परीक्षा से सम्बंधित हर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – चयन प्रक्रिया , ssc gd result के विषय में , तथा ssc gd syllabus अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत होंगे। इस परीक्षा से सम्बंधित सभी प्रश्नो के जवाब इस आर्टिकल में दिए गए है। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े। 

ssc gd

 

ssc gd चयन प्रक्रिया –

भारत में सुरक्षा बालो के लिए कांस्टेबल भर्ती का आयोजन एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा किया जाता है , हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग कहते है। यह परीक्षा तीन चरणों में प्रस्तावित की जाती है जिसमे प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है , दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता का टेस्ट किया जाता है तथा तीसरे यानि अंतिम चरण में शारीरिक मानक का परीक्षण किया जाता है। तीनो चरणों की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है।

चरण I : लिखित परीक्षा –

ssc gd चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में 100 प्रश्नो की एक बहुविकल्पीय परीक्षा  होती है। जिसमे चार विषय शामिल होते है तथा प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा का प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इस पुरे पेपर को करने के लिए उम्मीदवार को 90 मिनट का समय दिया जाता है। जैसा की नीचे इस तालिका में दिखाया गया है।

SubjectsQuestionsMarksTime
General Intelligence and Reasoning252590 minutes
General Knowledge and Awareness2525
Elementary Mathematics2525
English / Hindi2525
Total100100

नोट : प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार को 0.25 की निगेटिव मार्किंग दी जाती है। 

चरण II: शारीरिक दक्षता परीक्षण –

जोभी उम्मीदवार एसएससी जीडी के प्रथम चरण को पास कर लेते है उन्हें दूसरे चरण यानि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में उम्मीदवार से एक दौड़ (रनिंग) कराई जाती है। जिसमे पुरुष उम्मीदवार को 5 किलोमीटर की दौड़ पूरा करने के लिए 24 मिनट का समय दिया जाया है। वही महिला उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर दौड़ के लिए 8 मिनट 30 सेकंड का समय निर्धारित किया गया है।

वही लद्दाख क्षेत्र से सम्बंधित पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोनेटर की दौड़ के लिए 6 मिनट 30 सेकंड का समय तथा महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दौड़ के लिए 4 मिनट का समय दिया जाता है।

चरण III : शारीरिक मानक परीक्षण –

तीसरे चरण यानि शारीरिक मानक परीक्षण में उम्मीदवारों की हाइट, चेस्ट आदि को मापा जाता है। एक पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 cms तथा महिला उम्मीदवार की हाइट 157 cms होनी चाहिए। इन तीनो चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को सेना के विभिन्न विभागों जैसे – BSF , CISF, CRPF तथा ITBP में चयन किया जाता है।

ssc gd full form

आज के समय में अभ्यर्थी आवेदन तो कर देते है , लेकिन उनमे से बहुत से उम्मीदवारों को इसका फुल फॉर्म नहीं पता होता है। इसलिए हम आपको बता दे ( स्टाफ सिलेक्शन कमीशन , जनरल ड्यूटी ) ssc full form होता है।

ssc gd के लिए पात्रताएं

एसएससी जीडी परीक्षा की पात्रताएं निम्नलिखित है –

  • एसएससी जीडी की परीक्षा में आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार 10 वी पास होना चाहिए।

ssc gd syllabus

ssc gd syllabus निम्नलिखित है –

एसएससी जीडी  की परीक्षा में General Intelligence and Reasoning , General Knowledge and Awareness, Elementary Mathematics तथा English / Hindi इन चार विषयो के अंतर्गत आने वाले टॉपिक्स के आधार पर प्रश्न पूछे जाते है।

ssc gd age limit

एसएससी जीडी की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गयी है।

ssc gd result

एसएससी जीडी की परीक्षा में हजारो उम्मीदवार बैठते है व सभी को परीक्षा देने के बाद रिजल्ट का इंतजार होता है इसलिए हम आपको बता दे परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के कुछ हफ्ते बाद सभी उम्मीदवारों का ssc gd result जारी कर दिया जाता है।

ssc gd salary

सभी विभागों में विभिन्न पदों के लिए अलग – अलग सैलरी निर्धारित की गयी है। वैसे इस भर्ती के माध्यम से चयनित किये गए उम्मीदवारों के लिए 25896 रूपए  ssc gd salary निर्धारित की गयी है। जो समय व अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है।

ssc gd व ऐसी ही अन्य सरकारी नौकरियों व उनके एडमिट कार्ड या रिजल्ट इत्यादि को यहाँ पर देख सकते है।

ssc gd se kya bante hai

ssc gd की परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को सेना के विभिन्न विभागों जैसे - BSF , CISF, CRPF तथा ITBP में चयन किया जाता है।

एसएससी जीडी की परीक्षा कितने चरणों में प्रस्तावित की जाती है

एसएससी जीडी की परीक्षा तीन चरणों में प्रस्तावित की जाती है । जिसमे कि प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा , दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता का टेस्ट तथा तीसरे यानि अंतिम चरण में शारीरिक मानक का परीक्षण किया जाता है।

ssc gd ka paper कितने अंको का होता है

ssc gd ka paper कुल 100 अंको का होता है । जिसमे कि 100 प्रश्न केवल बहुविकल्पीय प्रकार के ही होते है ।

एसएससी gd ka form कैसे भरा जाता है

एसएससी gd ka form ऑनलाइन के माध्यम से भरा जाता है

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करते है

sarkaariresult.org.in के माध्यम से एसएससी जीडी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। क्योकि यहाँ पर सभी प्रकार की परीक्षाओ की जानकारी समय पर उपलब्ध कराई जाती है।