ssc je की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

SSC JE

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है। इसके माध्यम से ही ssc je की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जिन्होंने इंजीनियरिंग से स्नातक या डिप्लोमा किया होता है। इस आर्टिकल में इस परीक्षा से सम्बंधित सभी तथ्यों को विस्तार से समझाया गया है। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े –

चयन प्रक्रिया –

ssc je की चयन प्रक्रिया 2 पेपर के आधार पर की जाती है। जिसमे की पहला पेपर बहुविकल्पीय प्रकार का होता है तथा दूसरा पेपर डिस्क्रिप्टिव ( वर्णात्मक ) होता है। बहुविकल्पीय वाले पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। इस पेपर को करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है। तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की निगेटिव मार्किंग दी जाती है।

जितने भी उम्मीदवार प्रथम पेपर में पास हो जाते है उन सभी उम्मीदवारों को दूसरे यानि अंतिम पेपर के लिए बुलाया जाता है। यह पेपर डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है। यह पेपर कुल 300 अंक का होता होता है जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इन दोनों  पेपर के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

ssc je exam pattern

ssc je exam pattern निम्नलिखित है –

पेपर -I 

TypeSubjectsQuestionsMarksTime
ObjectiveGeneral Intelligence & Reasoning50502 hours
General Awareness5050
Part – (A ) General Engineering (Civil & Structural )

Or

Part – (B) General Engineering ( electrical )

Or

Part – (C) General Engineering (Mechanical)

100100

पेपर -II

TypeSubjectsMarksTime
DescriptivePart – (A ) General Engineering (Civil & Structural )

Or

Part – (B) General Engineering ( electrical )

Or

Part – (C) General Engineering (Mechanical)

3002 hours

ssc je

ssc full form

आज के समय में अभ्यर्थी आवेदन तो कर देते है लेकिन उनमे से कुछ ऐसे भी होते है जिनको इन परीक्षाओ के फुल फॉर्म भी नहीं पता होते है। इसलिए हम आपको बता दे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जूनियर इंजीनियर ssc je full form होता है। जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग जूनियर इंजीनियर कहते है।

ssc je eligibility

ssc je eligibility निम्नलिखित है –

  • उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वही CPWP व CWC के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गयी है।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री या सम्बंधित ट्रेड से डिप्लोमा होना चाहिए ।

ssc je age limit

ssc je age limit को इस तरह से निर्धारित किया गया है –

इस परीक्षा में उम्मीदवार की आयु प्रत्येक पोस्ट के लिए 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वही CPWD और CWC की पोस्ट के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ssc je exam date

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एग्जाम सेंटर्स सुनिश्चित करने के बाद ssc je exam date परीक्षा के कुछ हफ्ते या कुछ महीने पहले घोषित कर दी जाती है। जिससे उम्मीदवार स्वयं को परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार कर सके ।

ssc je salary

ssc je salary विभिन्न पदों के के लिए अलग – अलग होती है। फिर भी प्रारम्भ में इस पद पर एक उम्मीदवार को 35400 रूपए दिए जाते है। जो बाद में समय और अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है।

अन्य किसी प्रकार की सरकारी नौकरी व उनके रिजल्ट या एडमिट कार्ड इत्यादि को यहाँ एक ही स्थान sarkaariresult पर चेक कर सकते है।