up si कैसे बनते है ? सम्पूर्ण जानकारी

up si की परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा में केवल उत्तर प्रदेश के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। सब-इंस्पेक्टर si full form होता है। यह परीक्षा तीन चरणों में प्रस्तावित की जाती है। इन तीनो चरणों को पास करने वाले उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा पद के लिए चयनित किया जाता है। चयन प्रक्रिया से लेकर इसकी सैलरी तक जानने के लिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े ।

up si चयन प्रक्रिया

up दरोगा की परीक्षा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है। जोभी उम्मीदवार इन तीनो चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते है। उन उम्मीदवारों को up si पद के लिए चयनित किया जाता है। ये तीनो चरण निम्नलिखित है –

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • शारीरिक मानक परीक्षण

up si

  • ऑनलाइन परीक्षा – up si परीक्षा के प्रथम चरण में एक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा होती है। इस परीक्षा में कुल चार विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। तथा इस परीक्षा में प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न होते है। इस बहुविकल्पीय पेपर को करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है। जैसा की नीचे इस तालिका में दर्शाया गया है –
विषय कुल प्रश्न अंक समय 
सामान्य हिंदी401002 घंटे
संविधान / सामान्य ज्ञान40100
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता40100
मानसिक अभिरुचि / तार्किक परीक्षा40100

सब-इंस्पेक्टर si full form होता है।

  •  शारीरिक दक्षता परीक्षण – प्रथम चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है। इस चरण में उम्मीदवारों से एक दौड़ ( रनिंग ) कराई जाती है। जिसमे पुरुष उम्मीदवार को 4.8 किलोमीटर की दौड़ के लिए 28 मिनट का समय दिया जाता है। वही महिला उम्मीदवार को 2.4 किलोमीटर की दौड़ के लिए 16 मिनट का समय दिया जाया है। 
  • शारीरिक मानक परीक्षण – ( पुरुष ) इस परीक्षण में उम्मीदवारों की लम्बाई , सीना तथा वजन का परीक्षण किया जाता है। एक पुरुष उम्मीदवार जो सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जातियों से सम्बन्ध रखते है उनकी न्यूनतम लम्बाई 168 सेंटीमीटर व सीना 79-84 सेंटीमीटर होना चाहिए । तथा अनुसूचित जातियों से सम्बन्ध रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लम्बाई 160 सेंटीमीटर तथा सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। 
  • ( महिला ) एक महिला उम्मीदवार जो सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जातियों से सम्बन्ध रखती हो उसकी न्यूनतम लम्बाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। तथा अनुसूचित जातियों से सम्बन्ध रखने वाली एक महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इन तीनो चरणों को पास करने वाले उम्मीदवार up si के लिए चयनित कर लिए जाते है। और इस तरह आप उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा बन जाते है। 

si full form

आज के समय में उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन तो कर देते है लेकिन उनमे से कुछ ऐसे भी होते है जिनको इसका फुल फॉर्म तक नहीं पता होता है इसलिए हम आपको बता दे सब-इंस्पेक्टर si full form होता है।

up si age limit

up si age limit निम्नलिखित है –

यदि आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपकी आयु 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

up si के लिए पात्रता –

  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

up si admit card

up si परीक्षा के कुछ हफ्ते पहले आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के up si admit card जारी कर दिए जाते है।

up si salary

up si के प्रारंभिक सैलरी 27900 रूपए होती है। जोकि समय और अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है।

सब-इंस्पेक्टर si full form होता है।

ऐसे ही up si व अन्य किसी भी सरकारी नौकरी , उसके एडमिट कार्ड तथा रिजल्ट इत्यादि को यहाँ एक ही स्थान sarkaariresult पर चेक कर सकते है।