upsc epfo की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ( संघ लोक सेवा आयोग ) के द्वारा हर वर्ष upsc epfo की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा एक केंद्र स्तर की परीक्षा है। इसलिए इस परीक्षा में हर राज्य से उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। Employment Provident Fund Organization इसका फुल फॉर्म होता है। इस परीक्षा के माध्यम से श्रम एवं रोजगार मंत्रालयों में रिक्त अधिकारी पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। यह परीक्षा सदैव दो चरणों में प्रस्तावित की जाती है। इस आर्टिकल में चयन प्रक्रिया से लेकर इसमें मिलने वाली सैलरी तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारिओं को विस्तार से एवं आसान भाषा में समझाया गया है। इसलिए पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े –

upsc epfo चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सदैव दो चरणों में प्रस्तावित की जाती है। अतः ये दोनों चरण निम्नलिखित है –

  • चरण  I- रिटेन एग्जाम
  • चरण  II- इंटरव्यू

upsc epfo

 

  • चरण  I- रिटेन एग्जाम – इस परीक्षा के प्रथम चरण में एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होता है। इस पेपर में कुल पांच विषयो से प्रश्न पूछे जाते है। इसमें कुल 120 प्रश्न होते है। जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 की निगेटिव मार्किंग दी जाती है। इस पेपर को उम्मीदवार हिंदी या फिर अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में दे सकता है। 
विषय प्रश्न समय 
अंग्रेजी1202 घंटे 
विज्ञान
गणित
सामान्य जागरूकता (General Awareness )
रीजनिंग
  • चरण  II- इंटरव्यू – upsc epfo के प्रथम चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इन दोनों चरणों में प्राप्त अंको के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। 

upsc epfo syllabus

इस परीक्षा का सिलेबस नीचे इस तालिका में विषयानुसार दर्शाया गया है। ताकि परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को upsc epfo syllabus से सम्बंधित कोई परेशानी न हो ।

SubjectsImportant Topics
General EnglishReading comprehension , Grammar , Vocabulary, Synonym and Antonym
Current EventIndian Polity and Economy , General Accounting Principles , Industrial Relations and Labour Laws
General ScienceScience from class 6 -10
Computer ApplicationBasics of computer ,MS office ,Internet Surfing
MathematicsNumber System , Geometry , Algebra , Unitary Method , Profit and Loss , Speed time and distance , Time & work
Mental AbilityLogical Reasoning , Sequence & Series , Alphanumeric Series

upsc epfo eligibility

upsc epfo eligibility निम्नलिखित है –

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए ।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

upsc epfo admi card

इस परीक्षा में हर वर्ष हजारो उम्मीदवार आवेदन करते है। इसलिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एग्जाम सेंटर्स सुनिश्चित करने के बाद सभी उम्मीदवारों के upsc epfo admit card जारी कर दिए जाते है।

upsc epfo salary

upsc epfo salary विभिन्न पदों के लिए अलग – अलग होती है। फिर हम आपको बता दे इसमें प्रारंभिक सैलरी 43600 रूपए होती है । जो बाद में समय और अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है।

ऐसे ही upsc epfo तथा अन्य किसी भी सरकारी नौकरी तथा उनके एडमिट कार्ड व रिजल्ट इत्यादि को यहाँ एक ही स्थान sarkaariresult पर चेक कर सकते है।